blogger Website मैं favi icon कैसे लगाएं । Blogger Website main Faviicon Kaise Lagaye
आज हम आप सभी लोगों को इस लेख में बताने जा रहा हूं कि कैसे आप अपने blogger Website मैं favi icon कैसे लगाएं । अगर दोस्तों आप ब्लॉगिंग कर रहे हो तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मदद करने वाला है अगर आप ब्लॉगिंग में अभी नए-नए हो और आपको ब्लॉगिंग के बारे में नहीं है । ज्यादा जानकारी है तो आप इस वेबसाइट के जरिए सीख सकते हैं ब्लॉगिंग के बारे में और ब्लॉगिंग से आप अच्छा खासा पैसा भी कमा पाओगे आज के इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि कैसे हम अपने blogger Website मैं favi icon कैसे लगाते हैं तो चलिए जानते हैं हम लोग ।
Faviicon क्या होता है।
सबसे पहले हम लोग जान लेते हैं । कि faviicon होता क्या है । दोस्तों आप लोग जब गूगल पर जाते हैं किसी वेबसाइट का नाम सर्च करते हैं । और वेबसाइट गूगल सर्च में आता है । और उससे वेबसाइट के बगल में आपको कोई लोगों दिखाई देता है । उसी को हम faviicon कहते हैं । Faviicon को हम इस पोस्ट में सीखने वाले हैं कैसे लगाया जाता है । Blogger website में । आपको सबसे पहले ब्लॉगर के जस्ट बोर्ड में जाना है जहां पर आपका ब्लॉगर अकाउंट है । फिर आप सभी लोगों को सेटिंग के ऑप्शन पर जाना है आप सभी को मालूम होता है कि सेटिंग कहां पर रहता है ब्लॉगर का अगर नहीं मालूम है तो मैं आपसे जरूर बता देता हूं जैसे आप blogger मैं जाएंगे तो वहां पर आपको तीन लाइन का ऑप्शन आप सभी के सामने नजर आएगा आप सभी लोगों को इसी के ऊपर टाइप कर देना होगा ।
Blogger Website मैं favi icon कैसे लगाएं ।
फिर आप सभी लोगों को वहां पर नीचे सेटिंग का ऑप्शन मिल जाएगा आपको सेटिंग के ऑप्शन के ऊपर टाइप कर देना है । अब आपको थोड़ा नीचे आना है वहां पर आपको faviicon का ऑप्शन मिल जाएगा आपको उसी के ऊपर टाइप कर देना है । अब आप सभी लोग हैं कि नए पेज में पहुंच जाएंगे वहां पर आप सभी लोगों को जो भी आप लोगो लगाना चाहते हैं । उसे आप सभी लोगों को वहां से सेलेक्ट करना है तो आप सभी को वहां पर फ्लैट का ऑप्शन मिल जाएगा ऑफिस लेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहां से आप गैलरी में चले जाएंगे और वहां से आप अपने icon को सेलेक्ट कर लेना होगा ।
आपको या ध्यान रखना है कि जो भी आप आइकन सेट करो कि वह आइकन 100mb तक रहना चाहिए अगर इससे ज्यादा रहेगा तो वह icon वहां पर नहीं लगेगा आपको 100MB से कम उस आइकन को रखना होगा आइकन को आप को सिलेक्ट कर देना है । आइकन को सिलेक्ट कर देने के बाद में वहां पर आपको save का ऑप्शन दिखाई देगा ऊपर आपको क्लिक कर देना है उसके बस आपका काम हो जाएगा । वह आइकन 24 घंटे के बाद आपके वेबसाइट पर दिखने लगेगा अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो हमारे इस पोस्ट को शेयर कर देना और कमेंट में हमें बताना कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा धन्यवाद ।